×

IPL 2022 के लिए KKR इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, भारतीय दिग्गज को लगेगा बड़ा झटका
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। आईपीएल 2022  मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को  रिटेन प्रक्रिया पूरी करनी है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अगले सीजन  से पहले केकेआर किन    खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है । केकेआर कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को अगले सीजन के लिए रिटेन करने वाली है ।

IND VS NZ  फिर टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा ये बल्लेबाज,  अब करियर का खत्म होना तय
 


वहीं    मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी केकेआर रिटेन करेगी। इसके अलावा चौथे खिलाड़ी के रूप में केकेआर  वेंकटेश अय्यर  और शुभमन गिल में से किसी एक को रिटेन कर सकती है। ख़बरों  की माने तो   केकेआर ने फैसला लिया है कि  भारतीय दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को  वह रिटेन नहीं करेगी।

IND VS NZ Shubman Gill ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में चौथा अर्धशतक,  लेकिन इस बात का रहेगा मलाल

दिनेश कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं और वह पहले  ही  टीम इंडिया से   लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में कार्तिक का आईपीएल से भी पत्ता कट सकता है । दिनेश कार्तिक  का आईपीएल करियर भी खत्म होने की  ओर । बता दें कि आईपीएल 2022  मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए पुरानी आईपीएल  फ्रेंचाइजियों को रिटेन   किए गए खिलाड़ियों की सूची  30 नवंबर तक सौंपनी है ।

Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टेस्ट टीम का नया कप्तान, नाम जानकर होंगे हैरान 

उम्मीद है कि  2 नई टीमों को ये छूट होगी वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद  सकते हैं क्योंकि  उनके पास रिटेन  करने का विकल्प नहीं है। केकेआर की बात की जाए तो टीम अब तक दो आईपीएल के खिताब जीत चुकी है । गौतम गंभीर  की कप्तानी में इस टीम ने पहले 2012 में सीएसके को हराकर  और इसके बाद 2014 पंजाब किंग्स को मात देकर दो बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई , लेकिन उसके बाद टीम कभी चैंपियन नहीं बनी है।