Samachar Nama
×

IND VS NZ Shubman Gill ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में चौथा अर्धशतक,  लेकिन इस बात का रहेगा मलाल
 

Shubman Gill

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  शुभमन गिल ने कानपुर में  खेले   जा रहे पहले टेस्ट मैच के तहत अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। केएल राहुल  की गैरमौजूदगी में गिल को    मयंक अग्रवाल के साथ पारी  का आगाज करने का मौका मिला।  शुभमन गिल ने  मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ 89 गेंद पर अर्धशतकीय साझेदारी की ।

Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टेस्ट टीम का नया कप्तान, नाम जानकर होंगे हैरान 
 


Shubman Gill

उन्होंने    पहले सत्र का खेल खत्म होने से पहले 81 गेंद में टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।   शुभमन गिल ने  5 चौके और एक छक्का जड़ा     लंच के समय गिल 52 रन बनाकर   पवेलियन लौटे  ।  पर जब लंच के बाद दोबारा खेल  शुरु हुआ तो गिल  दूसरे सत्र के पहले  ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए।

IND VS NZ चेतेश्वर पुजारा हुए बुरी तरह फ्लॉप, टीम इंडिया के लिए बने बोझ
 

Chetan Sharma, chairman of selectors is reluctant to send Prithvi Shaw and this player to England    BCCI’s All India National Selection Committee chairman Chetan Sharma is reluctant to send two openers to the UK for the upcoming five-match Test series against England. The team management is currently troubled by Shubman Gill’s injury and has urged the selection committee to send two openers Prithvi Shaw and Devdutt Padikkal to the UK.  However, a BCCI source told PTI on condition of anonymity, “Shubman Gill has been ruled out of the entire Test series due to a calf injury and will take about three months to recover.” Late last month, the team’s administrative manager has requested former fast bowler Chetan Sharma to send the two openers to the UK through an e-mail.  But it seems that Chetan Sharma and the Indian think tank do not agree on the same thing. Knowing that Shubman Gill might be ruled out of the upcoming Test series, the former Indian cricketer has not paid much attention to Agar.  It is believed that Chetan Sharma does not want to let criticism come in his way. The selection committee had already faced a lot of criticism when Bengal captain Abhimanyu Eswaran was sent to England in 2019 despite his poor performance in the Ranji Trophy. He was given preference over Prithvi Shaw and Devdutt Padikkal.करियर का 9 वां टेस्ट खेल रहे  शुभमन गिल ने  16 वीं पारी में चौथी बार पचास रन के आंकड़े को पार किया , लेकिन एक बार फिर सैकड़ा पूरा करने में  नाकाम रहे । इससे पहले गिल सिडनी में  50, ब्रिस्बेन में 91  और चेन्नई में 50 रन बनाने में सफल रहे थे। शुभमन गिल को अब तक  शतक न जड़ पाने का मलाल रहने वाला है। 

ंPAK vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह

Shubman Gill

शुभमन गिल का यह अर्धशतक  4 टेस्ट   और सात पारियों के बाद आया है । इससे पहले उनके बल्ले से0,14, 11, 15*, 0,28,8 रन की पारियां   पारी हाल ही में  आई हैं। शुभमन गिल    वैसे  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसे में उनके पास   कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने का मौका रहने वाला है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में भी वह बतौर ओपनर मैदान पर उतरेंगे,  यह तय माना जा रहा है।

WTC Final: ‘Wrong to judge Shubman Gill on IPL performance’

Share this story