×

Ashes 2021 एडिलेड टेस्ट में David Warner खेलेंगे या नहीं, कंगारू कप्तान ने दिया अपडेट
 

 

    क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को  9 विकेट से मात देकर  सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया। दूसरा टेस्ट मैच एडिलड में खेला जाएगा। कंगारू कप्तान   पैट कमिंस ने  इस बात की पुष्टि कर दी है कि डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे।

Rohit Sharma से जल्द छिनेगी टीम इंडिया की कमान, ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान 
 

पैट कमिंस ने  बयान  में कहा कि   वॉर्नर  एकदम सही हैं और एडिलेड में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के  दूसरे  टेस्ट के लिए मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर  ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग  करने नहीं उतरे  थे। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और  मार्क वुड ने गुरुवार को वॉर्नर   को कुछ गेंदे  सीने पर डाली थीं जिससे उन्हें चोट आई थीं।

IND vs SA इस दिग्गज की सलाह से बचा Mayank Agarwal का करियर,   हुआ बड़ा खुलासा 
 

 हालांकि   अच्छी ख़बर यह  रही कि डेविड वॉर्नर के एक्सरे में कोई फ्रैक्चर नहीं आया।बता दें कि गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। डेविड वॉर्नर  के बल्ले से 94 रन  निकले थे । उन्होंने अपनी  पारी में 176  गेंदों का सामना किया और 11 चौके और दो छक्के  जड़े ।

AUS VS ENG नाथन लियोन ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि
 

ट्रेविस  हेड  के साथ वॉर्नर ने अहम साझेदारी की  जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया 425 रन बना पाई। डेविड  वॉर्नर  जबरदस्त   फॉर्म चल रहे हैं  और  ऑस्ट्रेलिया  को मौजदू सीरीज में उनकी बल्लेबाजी से बहुत ही फायदा हो रहा है।कंगारू टीम ने पहले टेस्ट मैच  में  धमाकेदार जीत  दर्ज करके इंग्लैंड पर अपना दबदबा कायम कर लिया।