Samachar Nama
×

Rohit Sharma से जल्द छिनेगी टीम इंडिया की कमान, ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान 
 

virat rohit

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे और टी 20 की कप्तानी सौंप दी है । पर गौर किया जाए तो  रोहित की कप्तानी का भविष्य ज्यादा लंबा नहीं हैं। बीसीसीआई  भले ही रोहित शर्मा की अगुवाई में   वनडे विश्व कप 2023 में जाने की सोच रही है लेकिन   इसमें कुछ चुनौतियां हैं।

IND vs SA इस दिग्गज की सलाह से बचा Mayank Agarwal का करियर,   हुआ बड़ा खुलासा 
 

रोहित शर्मा की   उम्र फिलहाल  34 साल है और वह वनडे विश्व कप  के आने तक 36 साल के हो जाएंगे। इस   आयु में रोहित शर्मा के साथ फिटनेस की समस्या हो सकती हैं। साथ ही उनकी फॉर्म    भी बरकरार रहेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा  बेहतरीन  बल्लेबाज हैं ।

Aus vs Eng, 1st Ashes Test ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में हासिल की बढ़त
 

बतौर कप्तान भी वह   आईपीएल में मुंबई इंडियंस को   पांच बार खिताब दिला चुके हैं।पर   रोहित शर्मा का कप्तानी भविष्य ज्यादा लंबा नहीं हैं। रोहित  शर्मा को   कप्तान बनाकर बीसीसीआई से बड़ी गलती हो रही है क्योंकि मौजूदा वक्त में  बोर्ड को  ऐसे कप्तान को तैयार करना चाहिए जो कुछ  सालों के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व कर सके ।

AUS VS ENG नाथन लियोन ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि
 

Rishabh Pant

रोहित शर्मा  के साथ फिटनेस की समस्या होती है तो  बीसीसीआई को   फिर आने वाले वक्त में बड़ा फैसला लेकर  किसी  और  कप्तान बनाना होगा।टीम इंडिया  में ऐसा   एक खिलाड़ी नजर आता है जो लंबे वक्त के लिए कप्तान  हो सकता है। वो  खिलाड़ी  है  ऋषभ पंत ।  आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए  शानदार कप्तानी कर रहे हैं। ऋषभ पंत के अंदर एक बेहतरीन कप्तान बनने के गुण हैं।ऋषभ पंत टीम  इंडिया के लिए भविष्य के कप्तान हो सकते हैं।
Rishabh Pant

Share this story