पहले मैच में जड़ा था शतक, लेकिन फिर फ्लॉप हो गए Ishan Kishan, फैंस ने किया ट्रोल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं।: तमिलनाडु की प्रतिष्ठित बुची बाबू टूर्नामेंट में पहले मैच के तहत शतक जड़कर तहलका मचाने वाले ईशान किशन दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए।इस टूर्नामेंट के तहत ईशान किशन के हाथों में झारखंड टीम की कप्तानी है।
पहले मैच में शतक लगाते हुए टीम इंडिया में वापसी के लिए ईशान किशन ने दावा तो ठोका था,लेकिन दूसरे मैच में फ्लॉप होने के बाद उम्मीदों पर पानी फिर गया। फ्लॉप शो के बाद ईशान किशन को ट्रोल भी होना पड़ा है।टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच ईशान किशन हैदराबाद टीम के खिलाफ खेल रहे हैं।
मुकाबले में झारखंड पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने जब 143 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था तो फिर ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए थे। टीम को उनसे यहां एक बड़ी पारी की उम्मीद थी ताकि टीम संभल सके, लेकिन वो महज एक रन बनाकर आउट हो गए।
'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीता इस बल्लेबाज ने, शमी से लेकर अश्विन को तक मिले ये अवॉर्ड
ईशान किशन ने स्वीप स्लॉग शॉट गेंद खेलकर एक रन बनाया और त्यागराजन की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। ईशान किशन ने स्वीप स्लॉग शॉट खेलते हुए अपना विकेट विपक्षी टीम को तोहफे के रूप में दिया।ईशान किशन के लिए इस टूर्नामेंट में दमादार प्रदर्शन करना जरूरी हो जाता है क्योंकि तभी उनकी टीम इंडिया में वापसी हो पाएगी।इस टूर्नामेंट के तहत पहले ही मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था।ईशान किशन ने मुकाबले में 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे।उन्होंने 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।