'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीता इस बल्लेबाज ने, शमी से लेकर अश्विन को तक मिले ये अवॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।सीएट क्रिकेट अवॉर्ड में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी छा गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 'मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया है।इसके अलावा विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी तक ने अवॉर्ड जीता है। यही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
'पैर तोड़ दो, प्राइवेट पार्ट पर मारो', कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर Yuzvendra Chahal का फूटा गुस्सा

किंग कोहली को 'मेंस ओडीआई बैटर ऑफ द ईयर' चुना गया। वहीं वनडे विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 'ओडीआई बॉलर ऑफ द ईयर' का खिताब मिला। जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, उन्हें 'मेंस टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर' चुना गया। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए 'मेंस टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला।घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तमिलानाडु के कप्तान साई किशोर ने भी अवॉर्ड जीता है।
Amit Mishra के सनसनीखेज दावे की निकली हवा, Virat Kohli को मिला वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज का साथ

'डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब उन्हें दिया गया है।इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सम्मानित हुई हैं।वहीं स्मृति मंधाना 'वूमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीतने में सफल रही हैं।
Mohammed Shami की वापसी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, इस टीम के खिलाफ मैच से करेंगे वापसी

वहीं दीप्ति शर्मा को 'इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर' और शेफाली वर्मा को महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के लिए सम्मानित किया गया।इसके अलावा और कई अवॉर्ड खिलाड़ियों ने जीते हैं। बता दें कि यह साल भारत के लिए अच्छा रहा, जहां रोहित की कप्तानी में टी 20 विश्व कप भारत ने जीता। पिछले साल वनडे विश्व कप में फाइनल तक का सफर टीम इंडिया ने तय किया था।


