Samachar Nama
×

ENG vs SL डेब्यू मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अंग्रेजों की धरती पर रचा इतिहास, तोड़ा डाला बड़ा रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और श्रीलंका इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत आमने -सामने हैं। पहला टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन ही डेब्यू मैच खेल रहे श्रीलंका के बल्लेबाज मिलन रत्नायके ने इतिहास रचने का काम किया है। दरअसल श्रीलंका की मैच में खराब शुरुआत रही थी। टीम के 7 बल्लेबाज 113 रन के भीतर पवेलियन लौट गए थे।

 https://samacharnama.com/

मुश्किल वक्त में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मिलन रत्नायके ने अर्धशतक जड़कर कीर्तिमान रच दिया।मुकाबले में मिलन ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए 175 के पार लगाया। यही नहीं 8 बल्लेबाज आउट होने के बावजूद मिलन रत्नायके ने संभलकर खेलते हुए चाय तक अपनी टीम का स्कोर 178/8 रनों तक पहुंचाया।

https://samacharnama.com/

उन्होंने 96 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। मिलन रत्नायके अब श्रीलंका के लिए टेस्ट में नंबर 9 या उससे कम नंबर पर बैटिंग करते हुए टेस्ट डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 26 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

https://samacharnama.com/

इससे पहले ये रिकॉर्ड असंगा परेरा के नाम था जिन्होंने साल 1998 में ओवल में इंग्लैंड के ही खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 43 रनों की अहम पारी खेली थी। मुकाबले में श्रीलंका की पारी 236 रनों पर सिमट गई, मिलन रत्नायके ने 135 गेंदों में 72 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने बनाए।वहीं इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने3-3 विकेट लिए। 
 https://samacharnama.com/

Share this story

Tags