×

WTC Final के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा। लंदन के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइग इलेवन को लेकर चर्चा चल रही है। सवाल है कि किन खिलाड़ियों के साथ टीम उतरेगी। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने टीम के टॉप ऑर्डर के रूप में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को चुना ।

WTC Final : द ओवल में टॉस जीतकर लेना होगा यह फैसला, जानिए क्या रणनीति अपनाना सही साबित होगा
 

ओपनर के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को चुना है, नंबर तीन की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा और नंबर चार के लिए विराट कोहली को जगह दी गई है।विराट कोहली इन दिनों धांसू फॉर्म में चल रहे हैं और आईपीएल 2023 के तहत उनका जमकर जलवा देखने को मिला था। नंबर पांच के लिए अजिंक्य रहाणे को चुना है, जिनकी लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नंबर  7 के लिए तो वहीं आठ के लिए अश्विन और शार्दुल ठाकुर को चुना है।

WTC फाइनल में किस परिस्थिति में किया जाएगा रिजर्व डे का इस्तेमाल, जानिए आखिर क्या है नियम
 

इरफान पठान का कहना रहा है कि गर्मियों की शुरुआत है, इसलिए मौसम और पिच का सवाल है।इस वजह से शार्दुल और अश्विन के बीच बहस होगी। तेज गेंदबाजों के रूप में उन्होंने मोहम्मद शमी, उमेश यादव को और मोहम्मद सिराज को रखा है।

WTC Final 2023: टीम इंडिया को मिला जीत का फॉर्मूला, रोहित सेना को करना होगी ये काम 
 

मोहम्मद शमी को  जहां नंबर नौ, उमेश यादव को नबंर दस और मोहम्मद सिराज को नंबर 11 के लिए चुना है। बता दें कि  तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में आईपीएल 2023 में घातक प्रदर्शन करते हुए जमकर कहर बरपाया था।
 

 

 

WTC Final के लिए इऱफान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज