IPL 2023: Gujarat Titans को फिर खिताब दिलाएगा ये मैच विनर, अकेला ही विरोधी टीमों पर पड़ता है भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गुजरात टाइटंस ने पिछले साल डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतने का कारनामा किया था।अब आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात खिताब का बचाव करने उतरेगी। गुजरात टाइटंस ऐसी टीम है जिसके पास एक खिलाड़ी ऐसा है जो अकेला ही विरोधी टीमों पर भारी पड़ता है।बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को अकेला ही चैंपियन बना सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है तबाही
हार्दिक पांड्या एक घातक ऑलराउंडर हैं और वह शानदार कप्तानी भी करते हैं ।उन्होंने पिछले साल भी दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था।बता दें कि आईपीएल 2022 के सीजन में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद को साबित किया था और हार्दिक के पास अब कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है।
Asia Cup 2023 को लेकर सुलझा विवाद, इस देश में खेले जाएंगे भारत-पाक के मैच
उनके पास दबाव को झेलने की , बल्ले और गेंद से मैच जीतने की क्षमता है। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने पिछले साल 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक के साथ 487 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए 8 विकेट चटकाए थे।हार्दिक पांड्या की गिनती टी 20 के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है।उनके आंकड़े भी शानदार हैं।
IPL 2023 से पहले सामने आया Virat Kohli का न्यू हेयर स्टाइल, वायरल हुई फोटो
हार्दिक पांड्या भारत के फिलहाल टी 20 कप्तान हैं।उन्होंने अब तक 87टी 20 मैचों में खेलते हुए 1271 रन बनाए हैं, वहीं उनका हाईस्कोर 71 रन रहा है। टी 20 में वह 65 छक्कों के साथ ही 92 चौके लगा चुके हैं।इसके अलावा गेंदबाजी में कमाल करते हुए 69 विकेट भी लिए हैं।गुजरात टाइटंस को अगर खिताब जीतना है तो फिर आईपीएल 2023 में पांड्या का चलना जरूरी हो जाता है।