IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को अकेला ही चैंपियन बना सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है तबाही
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होना है। 16 वें सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स इस बार भी दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक धाकड़ बल्लेबाज ऐसा है जो अकेला ही टीम को चैंपियन बना सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं ।
Asia Cup 2023 को लेकर सुलझा विवाद, इस देश में खेले जाएंगे भारत-पाक के मैच

बता दें कि जोस बटलर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने का काम किया। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। वह पिछले सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 863 रन ठोके थे। उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
IPL 2023 से पहले सामने आया Virat Kohli का न्यू हेयर स्टाइल, वायरल हुई फोटो

जोस बटलर इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले तीन टी 20 मैच में उन्होंने 67, 4, 40 रन बनाए हैं।जोस बटलर अगर अपनी लय जारी रखते हैं तो आईपीएल 2023 में बल्ले से तबाही मचा सकते हैं।जोस बटलर के अब तक के आईपीएल करियर की बात करें तो शानदार रहा है ।
पाकिस्तानी दिग्गज ने Team India को बताया डरपोक, भड़काऊ बयान देकर बढ़ाया विवाद

जोस बटलर ने 82 मैच खेले हैं जिनमें 39.87 की औसत से 2831 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 15 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े हैं। बता दें कि जोस बटलर की गिनती टी 20 के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है । जोस बटलर के दम पर राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाती है।


