Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 को लेकर सुलझा विवाद, इस देश में खेले जाएंगे भारत-पाक के मैच
 

ind1111111333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता हुआ नजर आ रहा है।दरअसल एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान में जाकर खेलने के लिए तैयार नहीं है।ऐसे में सवाल था कि अगर एशिया कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होगा तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच कहां खेले जाएंगे।

IPL 2023 से पहले सामने आया Virat Kohli का न्यू हेयर स्टाइल, वायरल हुई फोटो
 

"ind111111133311111111111111" "ind11111113331111111111" "ind111111133311111" "ind0--111"

अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि एशिया कप के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। लेकिन टीम इंडिया अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी। टीम इंडिया एशिया कप के मैच पाकिस्तान में ना खेलकर किसी दूसरे देश में खेल सकती है। ख़बरों की माने तो यूएई ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में भारतीय टीम के एशिया कप के मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं।वहीं बाकी टीमें पाकिस्तान में ही मैच खेलेंगी।

पाकिस्तानी दिग्गज ने Team India को बताया डरपोक, भड़काऊ बयान देकर बढ़ाया विवाद
 

"ind111111133311111111111111" "ind11111113331111111111" "ind111111133311111" "ind0--111"

इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।देखने वाली बात यह होगी कि किस देश में मैचों का आयोजन होगा।एशिया कप इस बार 50 ओवर प्रारूप में खेला जाना है । पिछले एशिया कप 20 ओवर फ्रॉर्मेट में खेला गया था।

AFG vs PAK 1st T20I:आज खेला जाएगा पहला टी 20, जानिए भारत में कैसे देखें लाइव मैच
 

"ind111111133311111111111111" "ind11111113331111111111" "ind111111133311111" "ind0--111"

एशिया कप 2023 के तहत फाइनल को लेकर मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगीा। यह छह टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम होगी।टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे । दोनों ही ग्रुप में  3-3 टीमें होंगी और कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे।इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।बता दें कि एशिया की टीमों के लिए एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है।

IND -0P000111

Share this story