×

IPL 2022 रिटेंशन जानिए कब और कहां देखने को मिलेगा LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए  सभी टीमों  के द्वारा कौन से खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे, इसका फैसला आज हो जाएगा। 30नवंबर  की तारीख तय की गई है  जिस दिन रिटेन  किए गए खिलाड़ियों का ऐलान किया जाएगा।पुरानी  आठ फ्रेंचाईजी  बीसीसीआई  को अपने रिटेन  किए  खिलाड़ियों  की सूची सौंपेगी ।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद  भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
 

आज दोपहर 12 बजे से पहले सभी टीमों को  लिस्ट सौंपनी होगी । इसके बाद  रात 9.30 बजे सभी रिटेन  किए  गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी जाएगी।आईपीएल  2022 में दो नई फ्रेंचाईजी टीमें भी खेलेंगी   लखनऊ और अहमदाबाद के पास   ऑक्शन से पहले मौका होगा कि  वह  नीलामी विंडो से पहले ज्यादा से ज्यादा तीन खिलाड़ियों को अपने साथ  जोड़ सकती हैं।

भारत के लिए Test क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने के बाद Ravichandran Ashwin ने दिया ये बयान
 

 बता दें कि आज रात 9:30 बजे से आप इसका लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  देख सकेंगे, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।ख़बरों  की माने तो   चेन्नई सुपरकिंग्स   ने धोनी के अलावा रविंद्र जडेजा, मोईन अली और  रितुराज गायकवाड़  को रिटेन  करने का फैसला किया  है।

IND vs NZ  Virat Kohli किस खिलाड़ी की जगह  दूसरे टेस्ट  में खेलेंगे , जानिए अजिंक्य रहाणे का जवाब
 

वहीं आरसीबी विराट के साथ ग्लेन मैक्सवेल  को रिटेन कर रही है । वहीं मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया जाना लगभग तय नजर आ रहा है।आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन दिसंबर  या फिर जनवरी में किया जा सकता है। मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं और ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहने वाला  है कि   कौन से खिलाड़ियों पर महंगी बोली लगती है। लीग में  दो  टीमों के बढ़ने से   नीलामी  में  बाकी सीजन के  तुलना में काफी ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।