×

IPL 2022 चीनी कंपनी Vivo आईपीएल से हुई बाहर , Tata बना नया टाइटल स्पॉन्सर

 

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल  को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है ।दरअसल बीसीसीआई ने लीग के मुख्य स्पॉन्सर को बदल दिया है। आईपीएल 2022 के लिए अब वीवो     टाइटल स्पॉन्सर नहीं  होगा। बीसीसीआई  ने आईपीएल का स्पॉन्सर अब टाटा को बना दिया है।

IND VS SA की सीरीज के बीच दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
 


गर्वनिंग काउंसिल ने  देश के सबसे बड़े  कॉरपोरेट्स में से एक टाटा को टाइटल राइट्स ट्रांसफर  करने  के चीनी हैंडसेट कंपनी वीवी के अनुरोध को मंजूरी दे दी है । वीवो के पास लीग के साथ स्पॉन्सरशिप  डील में कुछ साल बाकी हैं  और इस दौरान टाटा मुख्य स्पॉन्सर   बना  रहेगा।लीग को अब टाटा आईपीएल कहा जा रहा है।

IND VS SA Virat Kohli की क्यों जारी है खराब फॉर्म, इस दिग्गज ने बताई वजह

बीसीसीआई  के अधिकारी ने इस बारे में कहा , वीवी ने आईपीएल प्रायोजन  सौदे से बाहर निकलने का अनुरोध किया था और जीसी ने इसे मंजूरी दे दी है। गौरतलब हो कि   वीवो ने 2018  से 2022 तक  आईपीएल प्रायोजन के अधिकार 2200 करोड़  रुपए में खरीदे थे लेकिन  गलवान घाटी में 2022 में भारत और  चीन के बीच  सैन्य टकराव   के बाद वीवो ने एक साल का  ब्रेक लिया था।
LIVE IND vs SA 3rd Test टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
 

उसकी जगह    ड्रीम 11 प्रायोजक था ।वीवी ने 2021 में  फिर प्रायोजक बना हालांकि ख़बरें थी  कि वह  उचित बोली लगाने वाले  को अधिकार हस्तांतरण करना चाहते हैं।बता दें  कि आईपीएल 2022 में दस टीमें भाग लेने वाली हैं और यह टूर्नामेंट काफी बड़ा होने वाला है। आईपीएल 2022 से पहले फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है। बीसीसीआई लीग के 15 वें सीजन के आयोजन  की तैयारियों में जुटी हुई है। बोर्ड तो   आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में कराना  चाहता है लेकिन कोरोना  की वजह से संकट है।