×

IPL 2021 KKR के खिलाफ RCB को मिली  हार, लेकिन कप्तान Kohli को मिली खुशख़बरी
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 में बीते दिन केकेआर के खिलाफ आरसीबी को   9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।  आरसीबी ने मैच  तो गंवाया लेकिन कप्तान विराट कोहली   विरोधी टीम के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से खुश हैं ।दरअसल     केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण  चक्रवर्ती ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए   13 रन देकर तीन विकेट लिए ।

Video Andre Russell  ने तेजतर्रार यॉर्कर पर  ऐसे आउट हुए  Ab De Villiers,  फैंस को भी नहीं हुआ यकीन 
 

वरुण चक्रवर्ती के  इस प्रदर्शन से कप्तान  विराट कोहली  खुश हो गए हैं। आपको बता  दें कि चक्रवर्ती  को  टी 20 विश्व कप के लिए भारत की  15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। वरुण चक्रवर्ती    आईपीएल में  शानदार फॉर्म में आ गए हैं और ऐसे में  टी 20विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

PBKS vs RR Live Streaming पंजाब -राजस्थान के मैच को लाइव देखने  के लिए अपनाए ये आसान तरीका  

आरसीबी के खिलाफ   वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और    उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया । वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की  तारीफ     कप्तान विराट कोहली  ने भी  की।   विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया का भविष्य बताया  है । उन्होंने बताया कि   डग आउट में बैठकर वो वरुण चक्रवर्ती के बारे में बात  कर रहे थे।

IPL 2021 92 रनों पर ढेर हुई RCB तो Deepika Padukone का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
 

विराट कोहली ने कहा ,  शानदार गेंदबाजी ।यही मैं डग आउट में बैठकर कह रहा था।वरुण चक्रवर्ती हमारे लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।  हम युवा खिलाड़ियों से ऐसा  ही प्रदर्शन देखना चाहते हैं ताकि भारत की बेंच स्ट्रेंथ  और मजबूत  हो।वरुण चक्रवर्ती जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं और ये टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। बता दें कि   वरुण चक्रवर्ती     एक प्रतिभावान गेंदबाज हैं और वह अक्सर अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।