×

IPL 2021 PBKS vs RR द्रविड़ के चेले को मिला डेब्यू का मौका, रफ़्तार का है सौदागर
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। स्टार  गेंदबाज   ईशान पोरेल को   आईपीएल 2021  में पंजाब किंग्स  की ओर से    डेब्यू का मौका मिला । राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ   दुबई में खेले गए  मैच के तहत ईशान  पोरेल ने डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में  4 ओवर की गेंदबाजी में  39 रन दिए ।साथ ही   राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के रूप में बड़ा  विकेट भी लिया।

IPL 2021 PBKS vs RR  यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से दिखाया जलवा , पहला अर्धशतक जड़ने से चूके
 


ईशान पोरेल   की गेंदबाजी  चर्चा में रही हैं।  ईशान पोरेल के लिए    आईपीएल तक का  सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने  अपनी जिद और    जज्बे के दम पर  इस मुकाम को हासिल किया ।ईशान पोरेल ने साल 2017 में   19 साल की उम्र में  बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था । तब   डेब्यू मैच में उनकी टीम    विदर्भ को   10 विकेट से हार मिली थी। हारी हुई टीम के खिलाडी़ के  प्रदर्शन को ज्यादा  ध्यान में नहीं रखा  जाता  है लेकिन ईशान पोरेल के साथ ऐसा नहीं  हुआ ।

IPL 2021, PBKS vs RR बथर्ड बॉय  Chris gayle को लेकर बुरी ख़बर, फैंस होंगे मायूस

ईशान पोरेल  ने उस वक्त ही अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया  और यही वजह रही कि वह अंडर 19 टीम का हिस्सा बन पाए।ईशान  पोरेल ने अपने पहले ही रणजी  ट्रॉफी मैच में प्रभावित किया था । ईशान पोरेल और   अंडर 19 चैंलेंजर ट्रॉफी और    अंडर  -19  विश्व कप   के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।

Breaking, IPL 2021 PBKS और RR के बीच कांटे की टक्कर,   देखें  दोनों टीमें की प्लेइंग XI

अंडर 19 विश्व कप टीम ने खिताब भी अपने नाम किया। वह भारत  ए टीम का हिस्सा रहे  और देवधर ट्रॉफी में तो खिताब जीतने वाला स्पैल भी फेंका । साल 2014 में पोरेल  और  को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में  अंडर वेट  कैटेगरी में रखा गया था। जहां उनका उनका एक्शन थोड़ा गड़बड़ था । इसी वजह से उन्हें चोटों का सामना करना पड़ा था।  ईशान पोरेल ने   राहुल द्रविड़ की निगरानी में   एक साल तक अपनी फिटनेस पर काम किया।