IPL 2021 जानिए आखिर किसने और क्यों AB de Villiers को बताया सनकी
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरु होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एबी डीविलियर्स पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि गौतम गंभीर ने आरसीबी के लिए एबी डीविलियर्स के महत्व को बताया है। बता दें कि डीविलियर्स आरसीबी के सबसे अहम और मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक हैं।
IPL 2021 में Amit Mishra रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे Lasith Malinga का बड़ा रिकॉर्ड
गंभीर का मानना है कि डीविलियर्स के होने से आरसीबी की कप्तान विराट कोहली को टीम में राहत मिली है। गौतम गंभीर ने एबी डीविलियर्स को सनकी कहा है जो जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की धुनाई करने की ऐसी क्षमता रखता है जो शायद कोई और नहीं कर सकता।
T20 World Cup से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के संग बातचीत में कहा , एबी डीविलियर्स विराट कोहली के लिए एक बड़ा सहारा हैं क्योंकि सिर्फ एक ही शख्स है जो जसप्रीत बुमराह की धुनाई कर सकता है और वह हैं एबी डीविलियर्स। मैंने किसी और को नहीं देखा , जिसने बुमराह के खिलाफ लगातार ऐसा किया हो, लेकिन एबीडी सनकी खिलाड़ी हैं।
बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में आरसीबी को 20 सितंबर को केकेआर से भिड़ंना है। 14 वें सीजन के पहले चरण के तहत एबी डीविलियर्स का शानदार प्रदर्शन रहा था।उन्होंने अपने खेले 7 मैचो में से 5 में जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान हासिल किया और कोलकाता को 7 मैच में से सिर्फ दो में जीत मिली है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।
Virat Kohli के सपोर्ट में आए महान Kapil Dev, कह दी ऐसी बात आलोचकों का हो जाएगा मुंह बंद