INDW vs AUSW Day Night Test स्मृति मंधाना ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कंगारू गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेट्रिकॉन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके दिखाई।मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेन लानिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
T20 World Cup में Virat Kohli से ज्यादा ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए होगा खतरा
भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी । दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी । मंधाना ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 51 गेंदों में 11 चौकों की मदद से पचासा जड़ा । इस 25 साल की खिलाड़ी ने चार चौके तो एक ओवर में डार्सी ब्राउन को जड़े ।
IPL 2021, SRH vs CSK चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद का कैसा रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से समझिए
टेस्ट में मंधाना का तीसरा अर्धशतक है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में स्मृति मंधाना नाबाद 70 रन बनाकर खेल रही थीं। आपको बता दें कि मंधाना और भारतीय क्रिकेट टीम का यह पहला डे- नाइट और पिंक बॉल टेस्ट है। स्मृति मंधाना अब भारत की ओर से पिंक बॉल टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ने वाले महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
IPL 2021 RR vs RCB जिस खिलाड़ी ने भेजा पवेलियन उसी को विराट कोहली ने दिया तोहफा, वायरल PHOTO
गौरतलब हो कि स्मृथि मंधाना ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।इसके टेस्ट के सात साल बाद भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेला था । तीन महीने पहले इंग्लैंड के ब्रिस्टल मैदान पर मंधाना ने शानदार 78 रनों की पारी खेली थी। स्मृति मंधाना ने अब तक खुद को टेस्ट क्रिकेट के तहत साबित किया है।जारी डे- नाइट टेस्ट मैच की बात की जाए तो ख़बर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट पर 114 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से मुकाबले में व्यवधान भी पड़ा है जिससे खेल को रोकना भी पड़ा।