Samachar Nama
×

IPL 2021, SRH vs CSK चेन्नई के खिलाफ  हैदराबाद का कैसा रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से समझिए

SRH vs CSK

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।। आईपीएल 2021  में आज  सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है।  हैदराबाद की टीम   तो पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है लेकिन   चेन्नई के लिए  मुकाबला अहम होगा।चेन्नई सुपरकिंग्स इस मैच के तहत  जीत  दर्ज करके प्लेऑफ का टिकट लेना चाहेगी। केन विलियमसन की टीम    प्लेऑफ से बाहर होने के बाद  अब कोशिश  करेगी बाकी बचे हुए मैच जीतकर कम से कम पांचवें या छठे स्थान पर  रहते हुए टूर्नामेंट का अंत करें।

IPL 2021 RR vs RCB  जिस खिलाड़ी ने  भेजा पवेलियन उसी  को विराट कोहली ने दिया तोहफा, वायरल PHOTO
 


बता दें कि   मौजूदा सीजन के तहत सीएसके  अंक तालिका में   16 अंक लेकर टॉप पर  मौजूद है। वहीं      हैदराबाद की टीम   4 अंक  के  साथ  प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में  है।हैदराबाद और चेन्नई के खिलाफ  होने वाली भिड़ंत से पहले हम यहां    दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डाल रहे हैं।

IPL 2021 RR vs  RCB  ग्लेन मैक्सवेल ने  खेली ताबड़तोड़ पारी,  वायरल हुआ Elon Musk ये ट्वीट

 दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक चेन्नई और हैदराबाद के बीच   15 मैचों के तहत भिड़ंत हुई है। इनमें से     11 बार सीएसके को जीत मिली है जबकि  चार मैचों के तहत ही हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर पाई। माना जा रहा है कि अब  हैदराबाद के  पास  चेन्नई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड  सुधार करने का अच्छा मौका रहने वाला है। 

T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को ना चुनकर चयनकर्ता कर बैठी बड़ी गलती,जानिए क्या उठा सवाल

बता दें कि चेन्नई और हैदराबद  दोनों ही टीमों में दमदार  खिलाड़ी हैं , ऐसे में जिस टीम के खिलाड़ी चलेंगे उसकी जीत पक्की हो सकती है।चेन्नई का टॉप ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में है और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं   हैदराबाद के सामने चेन्नई की टीम बड़ी चुनौती बनने वाली है।

Share this story