Samachar Nama
×

IPL 2021 RR vs RCB  जिस खिलाड़ी ने  भेजा पवेलियन उसी  को विराट कोहली ने दिया तोहफा, वायरल PHOTO
 

virat-kohli riyan-parag 7


क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन  राजस्थान  और बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले में आरसीबी ने  7 विकेट से शानदार जीत दर्ज ।  इस मुकाबले के तहत कप्तान विराट कोहली शानदर लय में  नजर  आ  रहे थे लेकिन उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था।

IPL 2021 RR vs  RCB  ग्लेन मैक्सवेल ने  खेली ताबड़तोड़ पारी,  वायरल हुआ Elon Musk ये ट्वीट

virat-kohli riyan-parag 7

दरअसल विराट जब  25  रन बनाकर खेल  रहे थे तभी एक रन  को लेकर उनके और श्रीकर भारत  के बीच तालमेल गड़बड़ाया और राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के डायरेक्ट  थ्रो  पर विराट को पवेलियन  लौटना पड़ गया।  मुकाबले के बाद  आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने रियाज पराग बड़ा तोहफा दिया जिसकी तस्वीर  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को ना चुनकर चयनकर्ता कर बैठी बड़ी गलती,जानिए क्या उठा सवाल

virat-kohli riyan-parag 7

मैच के बाद  विराट ने रियान को अपने   सिग्नेचर वाला बैट गिफ्ट किया । यही नहीं मैच के बाद  विराट कोहली ने  राजस्थान रॉयल्स  के युवा क्रिकेटरों से बातचीत  भी की और उन्हें फ्यूचर के लिए कुछ टिप्स भी  दिए। आरसीबी के लिए यह  जीत बहुत खास थी क्योंकि इससे उनके प्लेऑफ   में पहुंचने की राह कुछ  आसान जरूर हो गई है।

Live Streaming IPL 2021, SRH Vs CSK जानिए कब-कहां खेला जाएगा मैच और कैसे देख सकते हैं लाइव

virat-kohli riyan-parag 7

वहीं राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है।  विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी जीत  के साथ 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पहुंच गई है। बैंगलोर ने अब तक एक  बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन इस बार टीम के पास  इतिहास रचने का मौका होगा। विराट कोहली के ऊपर भी हार हाल में आरसीबी  को चैंपियन बनाने का दबाव है।आने वाले मैचों में विराट कोहली की टीम  को चुनौतियां का  सामना भी करना पड़ेगा।

virat-kohli riyan-parag 7


 

Share this story