Under-19 Asia Cup के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर 19 एशिया कप 23 तारीख से शुरु होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगाए जाने वाले कैंप के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जो 11 से 19 दिसंबर तक शिविर में हिस्सा लेगी।
ODI और T20 का कप्तान बनने के बाद क्या Rohit Sharma की बढ़ेगी सैलरी
टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले बैंगलोर में एनसीए में भारतीय टीम कैंप में हिस्सा लेगी। अंडर 19 टीम की कमान दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को मिली है। साथ ही टीम में दो विकेटकीपरों को जगह मिली है । दिनेश बना और आराध्य यादव ये दो विकेटकीपर हैं। अंडर 19 एशिया कप में भारत अपना पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलेगी।
वनडे का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने की Virat Kohli की तारीफ, कही ये बड़ी बात
इसके बाद 25 दिसंबर को भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा ।27 दिसंबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। लीग चरण के बाद पहला सेमीफाइनल 30 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल भी इसी तारीख को खेला जाएगा। फाइनल नए साल में एक जनवरी को खेला जाएगा।
पूर्व चयनकर्ता ने बताया कि आखिर क्यों Virat Kohli को कप्तानी पद से हटाया गया
भारत का अंडर 19 के तहत रिकॉर्ड शानदार रहा है।वह अब तक सात बार ये खिताब जीत चुकी है ।इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार 1989 में किया गया था। तब भारत ने श्रीलंका मात को देकर खिताब जीता था। भारतीय टीम एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करने उतरेगी और आठवीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। अंडर 19 एशिया कप में भारत के युवा खलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। युवा खिलाड़ियों इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके चमकना चाहेंगे।
एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिने बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स (फिटनेस पर निर्भर).
कैम्प में हिस्सा लेने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी: आयूष सिंह ठाकुर, उदय शरण, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौर।