×

T20 World Cup 2021 के  बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत, ऐसा है पूरा शेड्यूल 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप के बाद  भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू धरती पर  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया   टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट  से  बाहर हो गई । भारतीय टीम   8 नवंबर को नामीबिया के  खिलाफ मैच खेलकर भारत लौटेगी।

T20 World Cup से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद Virat Kohli को पाकिस्तानियों ने ट्रोल किया


न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत घरेलू  धरती पर  तीन टी 20 मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए  जल्द भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है । बता दें कि टी 20 सीरीज के लिए   भारत को नया  कप्तान  बनाना होगा। विराट कोहली  टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान    टी 20विश्व कप से पहले ही कर चुके हैं। 

T20 WC के बाद सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, NZ के खिलाफ सीरीज में ऐसी होगी Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीजों के कार्यक्रम की बात की जाए तो    पहला टी 20 मैच  17 नवंबर को     जयपुर में खेला जाएगा। वहीं  दूसरे टी 20 मैच के तहत 19 नवंबर  को रांची  में भिड़ंत होगी। इसके बाद 21 नवंबर को कोलकाता में तीसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। वहीं इसके बाद पहला टेस्ट मैच   25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli पर गिरेगी गाज,  Playing XI से कटेगा पत्ता 

वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच   3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम  घरेलू धरती पर  काफी  व्यस्त रहने वाली है ।   न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, पर इसके बाद फिर से टीम इंडिया  घरेलू धऱती पर व्यस्त हो जाएगी।नवंबर 2021 से जुलाई 2022 के बीच छह सीरीज में 6 टेस्ट, 9 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल खेलनी है।इनमें चार घर पर और दो बाहर, जिसमें अप्रैल-मई की विंडो में 74 मैच खेले जाएंगे।

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड शेड्यूल 2021
पहला टी20 मैच – 17 नवंबर, जयपुर
दूसरा टी20 मैच – 19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20 मैच – 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट – 25-29 नवंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट – 3-7 दिसंबर, मुंबई