×

IND vs WI वेस्टइंडीज में पूरी सीरीज नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम इंडिया ने विंडीज के दौरे पर पहले जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है, जिसमें 1-0 से जीत दर्ज की ।वहीं इसके बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारत ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी। टीम इंडिया को इसके बाद इस दौरे पर टी 20 सीरीज भी खेलनी है।

Ashes में  Stuart Broad ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
 

लेकिन आपको बता दें कि पूरी टी 20 सीरीज वेस्टइंडीज की मेजबानी में नहीं खेली जाएगी। वनडे के बाद भारतीय टीम पांच टी 20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के तहत टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है।

ICC Rankings में पाकिस्तान को पछाड़ सकती है Team India, रोहित सेना को करना होगा ये काम
 

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस दौरे पर टी 20 सीरीज के पूरे मैच वेस्टइंडीज की मेजबानी नहीं होंगे।इस टी 20 सीरीज के दो मैच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडर हिल में खेले जाएंगे।

Bhuvneshwar Kumar लेने वाले हैं संन्यास, इस वजह से मिले बड़े संकेत
 

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे से ही टीम इंडिया विश्व कप की तैयारी में जुट गई है। सीरीज के पहले वनडे मैच के तहत ही टीम इंडिया प्रयोग करती हुई नजर आई है। कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए प्रयोग करने का काम किया।टीम इंडिया का अब तक विंडीज दौरे पर दबदबा कायम है।माना जा रहा है कि टीम इंडिया टेस्ट के बाद वनडे और टी 20 के तहत भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर सकती है।