India tour of West Indies: इस खिलाड़ी की खुलने वाली है किस्मत, अचानक टीम इंडिया में होगी वापसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया अगले महीने से वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है,जहां वह टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलने वाली है। विंडीज दौरे से एक स्टार खिलाड़ी की किस्मत खुल सकती है। बता दें कि इस स्टार खिलाड़ी की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।आईपीएल के स्टार धाकड़ खिलाड़ी संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिल सकती है ।
Ashes 2023: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
रिपोर्ट की माने तो संजू सैमसन को टी 20 और वनडे प्रारूप में विडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है । इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिले हैं ।आखिरी वनडे मैच उन्होंने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था,जबकि आखिरी टी 20 मैच उन्होंने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं।
बैन के कारण WI टूर पर नहीं जाएंगे Shubman Gill, जानिए क्या है पूरा मामला
इसकी 10 पारियों में उनके बल्ले से 104.76 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत के साथ 330 रन निकले हैं ।इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं ।वहीं टी 20 में वह मैच खेले हैं ,जिसकी 16 पारियों में वह 133.78 की स्ट्राइक रेट और 20 की औसत से 301 रन बना चुके हैं।
Ashwin ने रच दिया इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में कर दिखाया ये बड़ा करिश्मा
बता दें कि संजू सैमसन आईपीएल में लगातार अपना जलवा दिखाते रहे हैं।वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं। आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी।संजू सैमसन भारत के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी योगदान दे सकते हैं।ऐसे में संजू सैमसन काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।