Samachar Nama
×

बैन के कारण WI टूर पर नहीं जाएंगे Shubman Gill, जानिए क्या है पूरा मामला 
 

(Shubhman Gill

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद से शुभमन गिल विवादों में हैं।उन पर दिग्गज खिलाड़ी बैन लगाने तक की मांग कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया।इस मुकाबले के तहत भारत को 209 रनों से हार मिली थी।

Ashwin ने रच दिया इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में कर दिखाया ये बड़ा करिश्मा 
 

WTC Final: ‘Wrong to judge Shubman Gill on IPL performance’

वहीं मुकाबले में अंपायर के फैसले को लेकर शुभमन गिल ने विरोध दर्ज कराया था।मुकाबले में शुभमन गिल दूसरी पारी में 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने । कैमरून ग्रीन ने उनका कैच लपका, मैदानी अंपायर ने कैच के लिए थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो की ओर इशारा किया। केटबोरो ने कई बार रिप्ले देखने के बाद इसे क्लीन कैच करार दिया।हालांकि कुछ को लगा कि गेंद जमीन पर छू गई थी ।

World Cup 2023 से पहले धोनी जैसे फिनिशर की टीम इंडिया में होगी एंट्री, विरोधी टीम के उड़ाता है होश
 

gill

शुभमन गिल ने भी आपत्ति दर्ज कराई लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसे लेकर ट्वीट कर दिया जिससे विवाद हो गया। अब शुभमन गिल की रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर जैसे दिग्गज आलोचना कर रहे हैं ।रिकी पोंटिंग ने कहा, निश्चित रूप से ये गलत है।इसके चलते गिल पर जुर्माना होना तय है या शायद एक मैच के लिए सस्पेंड अंपायर के फैसले को लेकर यह सीधे तौर पर आपत्ति है।आप ऐसा नहीं कर सकते।

IND vs WI:इस दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन, जड़ी हैं एक नहीं 3-3 ट्रिपल सेंचुरी
 

(Shubhman Gill

पूरी दुनिया इसे देख रही है।उन्हें एक शब्द कहने की जरूरत नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि, आज क्रिकेटर्स के लिए बड़ी चुनौती यह है कि वे इतना ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं । दिग्गज ने साथ ही कहा, शुभमन गिल का ट्वीट मुझे लगता है कि थोड़ा गैर जिम्मेदाराना है और कुछ अनुभवहीनता दिखाता है। यह वही दुनिया है जिसमें हम सोशल मीडिया के साथ रहते हैं।

Shubman Gill ind vs ban

Share this story