India Tour of South Africa मुश्किल में फंस सकती है Team India, उपकप्तान Rohit Sharma हुए चोटिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम को 16 दिसंबर को रवाना होना है। अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से खेलेगी। अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए।
IND VS SA इस दिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई बड़ी जानकारी
चोटिल होने की वजह से रोहित ने ज्यादा वक्त तक अभ्यास में भाग नहीं लिया । नए टेस्ट उपकप्तान रोहित अपने साथी रहाणे, पंत, राहुल और शार्दुल ठाकुर के साथ शरद पवार एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे। उसी दौरान रोहित को हाथों में चोट लग गई है। रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
T20 World Cup में Virat Kohli से क्या बातचीत हुई थी, पाक कप्तान Babar Azam ने दिया अब ये जवाब
ख़बरों की माने तो रहाणे ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उसके बाद अभ्यास के लिए रोहित शर्मा आए।उन्हें भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र ने बल्लेबाजी का अभ्यास कराया । उनकी एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी।इसके बाद रोहित दर्द से कराते हुए नजर आए और वह कुछ देर तक नर्वस भी दिखाईए दिए।
BBI में Andre Russell ने दिखाया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलवा, 6 गेंदों में ठोके इतने रन -VIDEO
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड ने टी 20 के बाद रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान भी बना दिया । वहीं भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की चोट गंभीर होती है तो टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ जाएंगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। हिटमैन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।