×

IND VS WI घातक फॉर्म में आया वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, Team India के लिए बनेगा मुसीबत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच     फरवरी में तीन वनडे और इतने मैचों की टी 20 सीरीज  खेली जाएगी।  भारत दौरे पर वेस्टइंडीज सबसे पहले  तीन वनडे मैचों की सीरीज  6 फरवरी से खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले  वेस्टइंडीज का    एक खिलाड़ी घातक   फॉर्म  आ गया है जो टीम इंडिया के लिए भी मुसीबत बनेगा।

IPL 2022 Mega Auction को लेकर Aakash Chopra ने की भविष्यावाणी, ये 5 गेंदबाज बिकेंगे महंगे
 


बता दें कि  वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और घातक   ऑलराउंडर  जेसन होल्डर  शानदार  फॉर्म में हैं।  उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ  पांच टी 20 मैचों की सीरीज में घातक   गेंदबाजी का नजारा पेश किया है जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। यही नहीं आखिरी टी 20 मैच में  जेसन होल्डर ने कुल पांच विकेट चटकाए।

BPL 2022 आंद्रे रसेल, तमीम इकबाल कर रहे थे अभ्यास, तभी स्टेडियम में अचानक हेलिकॉप्टर उतरने से मची अफरा-तफरी

उन्होंने आखिरी मैच में  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक ली और  चार गेंद पर चार विकेट चटकाने  का बड़ा कारनामा किया।   इंग्लैंड  के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में  धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जेसन होल्डर    अपनी शानदार लय को  अगर भारत के खिलाफ भी जारी रखते हैं तो  कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

WI vs ENG  टी 20 सीरीज जीतने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कैरेबियाई कप्तान Kieron Pollard

 बता दें कि जेसन होल्डर के अलावा  कैरेबियाई टीम और भी ऐसे गेंदबाज हैं  जो टीम इंडिया के लिए मुसीबत पैदा करेंगे।जेसन होल्डर  गेंद के साथ बल्ले से   भी अपना  योगदान देने के लिए  जाने जाते हैं।वह आईपीएल में    खेलते रहे हैं और इस वजह से वह भारतीय पिचों से भी काफी अच्छे से वाकिफ हैं।  माना जा रहा है कि  भारत और  वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी 20 सीरीज के तहत रोमांचक  भिड़ंत का नजारा ही देखने को मिलेगा।