IND vs WI टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर हैं, जानिए कब खेला जाएगा दूसरा वनडे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस द्वीप पर राजधानी ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल एक स्टेडियम में खेला गया था ,जहां टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसी मैदान पर अब 29 जुलाई को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है और ऐसे में उसकी निगाहें दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाने की रहने वाली हैं।
David Warner का यह आखिरी टेस्ट, इस दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी कर मचाई सनसनी
पहले वनडे मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 रनों पर ढेर हो गई थी।विंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रन, एलिक एथनाज़ ने 22 और ब्रैंडन किंग ने 17 रन की पारी खेली।
Ravindra Jadeja बल्ले से भी मचा रहे धमाल, इस मामले में सचिन और विराट को छोड़ा पीछे
भारत के लिए कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट लेने में सफल रहे।इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने ईशान किशन के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
Yusuf Pathan ने 9 छक्के लगाकर मचाया तहलका, खेली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी
ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली, सूर्यकुमार यादव ने 19 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 16 रन बनाए।पहले वनडे मैच के तहत शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।टीम इंडिया का वनडे सीरीज के तहत दबदबा देखने को मिल रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दबाव में है।दरअसल कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज बचानी है तो दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हार का सामा करना पड़ा था।