David Warner का यह आखिरी टेस्ट, इस दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी कर मचाई सनसनी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करके सनसनी मचा दी है।दिग्गज का मानना है कि डेविड वॉर्नर टेस्ट करियर समाप्ति की ओर है। मैक्ग्रा का कहना है कि अगर वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट साबित होगा।
Ravindra Jadeja बल्ले से भी मचा रहे धमाल, इस मामले में सचिन और विराट को छोड़ा पीछे

बता दें कि पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में भी डेविड वॉर्नर ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 24 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा, वॉर्नर थोड़े दबाव में हैं। वह अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके। ईमानदारी से कहूं तो उनका करियर समाप्ति की ओर है।
Yusuf Pathan ने 9 छक्के लगाकर मचाया तहलका, खेली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी

मुझे पता है कि उन्होंने इस सत्र के आखिर तक खेलने की इच्छा जाहिर की है लेकिन वह दबाव में है। उनके करियर के ऊपर खतरा मंडरा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा , दूसरी पारी में अगर उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली तो वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर का मानना है कि अगर वॉर्नर दूसरी पारी में कुछ नहीं कर पाए तो यही उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है।
IND vs WI वेस्टइंडीज में पूरी सीरीज नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
एशेज सीरीज 2023 के तहत डेविड वॉर्नर ने निराशजनक प्रदर्शन ही करके दिखाया है। उन्होंने मौजूदा सीरीज की नौ पारियों में 25.00 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं, वह एक ही अर्धशतक लगाने में सफल रहे।गौरतलब हो कि डेविड वॉर्नर खुद भी टेस्ट करियर कोअलविदा कहने के संकेत दे चुके हैं।


