IND vs WI: दूसरा टेस्ट भी तीन दिन में जीत जाएगी टीम इंडिया, लेकिन प्लेइंग XI में अपनानी होगी ये रणनीति
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शानदार शुरुआत की और पहले टेस्ट मैच को तीन दिन के भीतर ही जीत लिया। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 141 रनों से जीत मिली।अब दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा, जिस पर भारतीय टीम की निगाहें हैं। दूसरे टेस्ट मैच को भी भारतीय टीम तीन दिन में जीत सकती है, लेकिन इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को ये रणनीति अपनानी होगी।
Test फॉर्मेट में Kuldeep Yadav को क्यों मौके मिलने चाहिए? इस दिग्गज ने बताई बड़ी वजह
पहले टेस्ट में 25 में से 20 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे, इसमें आर अश्विन ने कुल 12 विकेट लिए थे। वहीं रविंद्र जडेजा की झोली में कुल 5 विकेट आए थे । डोमिनिका टेस्ट में 8वें ओवर से ही गेंद घूमने लगी थी और पिच से धूल उड़ने लगी थी । पहले दिन ही यह मालूम चल गया था, इस विकेट पर स्पिन हावी रहेंगे और हुआ भी ऐसा ही ,लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शायद विकेट पढ़ने में नाकाम रहे थे।
पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान, WC 2023 में भारतीय मुसलमान पाकिस्तान का करेंगे सपोर्ट
और सिर्फ दो स्पिनर के साथ खेले जबकि टीम 3 स्पिनर के साथ उतर सकती थी। स्क्वॉड में अक्षर पटेल के रूप में एक और स्पिनर था, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।माना जा रहा है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में भी पिच का मिजाज डोमिनिका जैसा ही हो सकता है ।
IND vs WI: डेब्यू टेस्ट में ईशान किशन पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो में देखें पूरा मामला
ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका देते हुए तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है तो इससे फायदा होगा।बता दें कि भारतीय खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं और उनकी निगाहें दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।