×

IND vs WI: बीसीसीआई ने अचानक टी 20 सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलने वाली है।बीसीसीआई ने बीते दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टी 20 सीरीज की टीम में कई युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

IND VS WI : वेस्टइंडीज में टीम इंडिया का ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड, कप्तान रोहित की बढ़ सकती है टेंशन
 

बीसीसीआई की चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों की टीम टी 20 सीरीज के लिए चुनी है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट रोहित को इस सीरीज से आराम दिया गया है।सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन को चुना गया है।वहीं रवि बिश्नोई और आवेश खान की लंबे वक्त के बाद वापसी हई।

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली तैयारी में जुटे, जमकर बहाया पसीना 
 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया।मुकेश कुमार को भी मौका मिला है ।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 3 से 13 अगस्त के बीच खेली जाएगी।

Steve Smith टेस्ट में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही करेंगे कारनामा 
 

टी 20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा एकेडमी में होगा। दूसरा और तीसरा मैचों का आयोजन गुयाना के नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज की टीम आखिरी दो टी 20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेलेंगी।चौथा और पांचवां मैच अमेरिका के फ्लोरिडा के ब्रोबार्ड काउंटी स्टेडियम में होगा। माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज में जबरदस्त टक्कर होगी।

सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार