×

IND vs WI 3rd T20 टीम इंडिया के लिए करो या मरो की जंग, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का Playing 11
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी 20 सीरीज के तीसरे मैच के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच 8 अगस्त को टक्कर होने वाली है।मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ही खेला जाएगा। बता दें कि टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 रन से हार मिली थी,वहीं दूसरे टी 20 मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

IND vs WI के तीसरे टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल
 

पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया दबाव में है और उसे अब सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सीरीज का दूसरा मैच भी गयाना में ही खेला गया था। दूसरे मुकाबले के तहत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट रहते इस मुकाबले को जीत लिया।

WI के खिलाफ लगातार दो मैच में हार के बाद टीम इंडिया पर भड़का ये दिग्गज, जमकर सुनाई खरी खोटी
 

लगातार दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेगी।  कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी 20 मैच के तहत अपनी प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव करना चाहेंगे।हालांकि किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यह तो देखने वाली बात रहती है।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान ? ICC ने तय की टीमों के लिए आखिरी तारीख
 

दूसरी ओर लगातार दो मैच जीतने के बाद विंडीज के हौसले बुलंद हैं।वेस्टइंडीज की टीम बिना बदलाव के साथ ही भारतीय टीम को चुनौती देना चाहेगी।मौजूदा सीरीज में जो अब तक देखने को मिला है, उसके हिसाब से टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज का ही पलड़ा भारी नजर आता है।भारत ने साल 2016 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20सीरीज नहीं हारी है।


 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, पूरन, रोवमैन पॉवेल, हेटमायर, होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय