World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान ? ICC ने तय की टीमों के लिए आखिरी तारीख
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होना है । टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान भी शुरु हो गया है ।ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपनी संभावित 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है ।इनमें से विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल होगी।फैंस के मन में सवाल यह है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा ? आईसीसी ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए टीम ऐलान करने हेतु डेड लाइन तय कर रखी है।

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि सभी टीमों को 28 सितंबर तक अपनी फाइनल टीम का ऐलान करना होगा।इसके बाद भी टीमों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आईसीसी से अनुमति लेनी होगी ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान एशिया कप के बाद किया जा सकता है।

विश्व कप 2023 के अभियान की शुरुआत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अहम मैच खेलेगी। टीम इंडिया घर में खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है। भारत 12 साल के बाद विश्व कप की मेजबानी करने वाली है।

इससे पहले 2011 में टूर्नामेंट की मेजबानी जब की थी तब धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था।ऐसे में इस बार भारतीय टीम के पास इतिहास दोहराने का मौका रहने वाला है। टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आते हैं तो चैंपियन बना सकते हैं।



