IND vs WI के तीसरे टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी 20 मैच मंगलवार 8 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 8 बजे से खेला जाएगा।मुकाबला पोविडेंस स्टेडियम गुयाना में ही खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम पर सीरीज गंवाने का संकट है।तीसरे टी 20 मैच से पहले सवाल यह है कि क्या बारिश ख़लल डालेगी ?
WI के खिलाफ लगातार दो मैच में हार के बाद टीम इंडिया पर भड़का ये दिग्गज, जमकर सुनाई खरी खोटी

हम यहां भारत और वेस्टइंडीज के मैच को लेकर पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम में ही दूसरा टी 20 मैच खेला गया था, जहां दो विकेट से भारत को हार मिली थी । यहां की पिच की बात करें तो ये जितनी बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है।उतनी ही गेंदबाजों के लिए भी ।
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान ? ICC ने तय की टीमों के लिए आखिरी तारीख

पिछले मैच में यहां पर भारत के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़कर सबका दिल जीत लिया था।हालांकि भारत का टॉप क्रम पर ज्यादा रन नहीं बना पाया था।इस बार वो कमी पूरी करनी होगी। बल्लेबाजों को जलवा दिखाना ही होगा। पिच अंत तक अच्छी रहने की उम्मीद है ।
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान ? ICC ने तय की टीमों के लिए आखिरी तारीख

तीसरे टी 20 मैच से पहले मौसम की बात करें तो गयाना में सोमवार को थोड़ी बहुत -बारिश हुई है, लेकिन इससे पिच या आउटफील्ड पर कोई असर नहीं पड़ा है।मैच के दिन बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है।वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास तक रह सकता है।तीसरे टी 20 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।


