×

IND vs WI निर्णायक मैच में टीम इंडिया को मिलेगी हार, सामने आई बड़ी वजह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही है। वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, वहीं दूसरा वनडे मैच वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में बराबरी की।अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के आंकड़े भारत की टेंशन बढ़ाने का काम करते हैं।

Birthday Special भारत का वो योद्धा क्रिकेटर, जिसने वर्ल्ड वॉर -2 में भी संभाला था मोर्चा 
 


बता दें कि वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 50+स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाया है।वह अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ खेलते हुए 50 प्लस का स्कोर बना चुके हैं।इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 7 और श्रीलंका के खिलाफ 6 बार बनाया है।

IND vs WI 2nd ODI Highlights दूसरे वनडे में विंडीज का पलटवार, 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में की 1-1 की बराबरी

भारत के खिलाफ शाई होप ने ये आंकड़े वाकई चिंता बढ़ाने वाला है।इसके अलावा शाई होप अब तक भारत के खिलाफ 49.15 की औसत से 983 रन स्कोर कर चुके हैं ।विंडीज के कप्तान भारत के खिलाफ वनडे में 5 शतक और 3अर्धशतक जड़ चुके हैं। दूसरे वनडे में भी शाई होप ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली थी और जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था।

क्या ऐसा हो पाएगी WC की तैयारी, विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से Virat Kohli और Rohit Sharma को किया गया बाहर

कैरेबियाई कप्तान ने 80 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए थे।बता दें कि शाई  होप ने अब तक 117 वनडे मैच खेले हैं, इन मैचों में की 112 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50.36 की औसत से 4935 रन बनाए हैं।इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं , जिसमें उनका हाईस्कोर 170 रनों का रहा है।आखिरी वनडे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच करो या मरो की जंग है।