Samachar Nama
×

क्या ऐसा हो पाएगी WC की तैयारी, विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से Virat Kohli और Rohit Sharma को किया गया बाहर
 

Will it be possible to prepare for WC, Virat Kohli and Rohit Sharma were dropped from the second ODI against Windies

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया आगामी वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है।इस क्रम में वेस्टइंडीज दौरे पर अहम वनडे सीरीज खेल रही है।वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने एक फैसले से सबको हैरान किया है ।दरअसल दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली  नहीं खेल रहे हैं। ख़बर मिली है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

rohit----1111111111.JPG

वहीं टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या के हाथों में है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाहर रखने के साथ ही संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।क्रिकेट फैंस भारतीय टीम मैनेजमेंट की इस फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं।

rohit----1111111111.JPG

ट्विटर फैंस टीम इंडिया के फैसले को लेकर सवाल खड़े करते नजर आए हैं। विश्व कप की तैयारी अगर भारतीय टीम ऐसे कर रही है तो इससे टीम को नुकसान हो सकता है। विश्व कप की टीम का चयन 5 सितंबर तक होना है, उससे पहले केवल तीन वनडे  ही टीम इंडिया को खेलने थे ।

rohit----1111111111.JPGrohit----1111111111.JPG

एशिया कप में दो सितंबर को पाकिस्तान के साथ पहला मैच होगा ।इन तीन मैचों में भी अगर रोहित और विराट नहीं खेल रहे हैं तो टीम इंडिया की क्या प्लानिंग यह फिलहाल समझ से परे हैं।इस साल वनडे विश्व कप भारत की मेजबानी में होना है ।इसलिए इस टूर्नामेंट को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है। वैसे भी पिछले दो वनडे विश्व कप में भारत ने अपने प्रदर्शन निराश किया और वह खिताब नहीं जीत सकी।

rohit----1111111111.JPG

Share this story