IND vs WI 2nd ODI Highlights दूसरे वनडे में विंडीज का पलटवार, 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में की 1-1 की बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बीते शनिवार को मैच दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ईशान किशन के अर्धशतक के दम पर 40.5 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई।ईशान किशन ने 55 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली।

शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 5 चौकों के साथ 34 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रन बना सके। रविंद्र जडेजा ने 10 और शार्दुल ठाकुर ने 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मोती और रोमारियो शेफर्ड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।
IND vs WI 2nd ODI में कप्तान रोहित करेंगे बदलाव, ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI

वहीं जेडन सील्स और यानिक कैरिया ने 1-1 विकेट लिया।इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की । वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने 80 गेंदों में दो चौके और इतने छक्कों की मदद से 63 रन की पारी की। कीसी कर्टी ने 65 गेंदों में 4 चौके लगाते हुए नाबाद 48 रन की पारी खेली।
IND vs WI 2nd ODI में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा फायदा, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का हाल

काइल मेयर्स 28 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 36 और ब्रैंडन किंग तीन चौकों की मदद से 15 रन बना सके।भारत की ओर से गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं कर सके । शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लइए।वहीं कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।


