×

IND vs SL:कप्तान शिखर धवन ने हार के लिए  इसे ठहराया जिम्मेदार,  मुकाबले के बाद कही ये बात
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।। आखिरी टी 20 मैच  में  भारत को  श्रीलंका के खिलाफ   7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा और  टीम  इंडिया  20 ओवर  में  8 विकेट पर 81 रन बना  सकी, वहीं इसके जवाब  में  श्रीलंका की टीम ने    14.3 ओवर में   3 विकेट पर 82 रन बनाए।  मुकाबले  के बाद कप्तान शिखर धवन ने अपने  खिलाड़ियों की जमकर तारीफ   की और साथ ही   हार की वजह भी बताई। शिखर धवन ने कहा कि , हमारी लिए यह कठिन परिस्थिति थीं।

MS Dhoni के नए लुक  ने मचाई धूम,  सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें  
 

 एक टीम के तौर पर हमने यहां रुकने और आगे  खेलने का फैसला लिया था।मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है । पिछले दो मैचों में  उन्होंने शानदार कैरेक्टर दिखाया।हम जीत दर्ज करना चाहते थे  हर मैच में आप   कुछ सीखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि  बैटिंग  यूनिट के तौर पर यह हमारा दिन नहीं था।

IND vs SL: बर्थडे पर इस श्रीलंकाई गेंदबाज का रिकॉर्ड प्रदर्शन, फिरकी से मचाया धमाल


 

हमने  बहुत विकेट गंवा दिए थे, श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की । जब  आप जल्द विकेट गंवा देते हैं तो दबाव में आ जाते हैं। खुश  हूं कि हम 80 आंकड़ा पार कर सके। हम इस मैच में इतना ही कर सके। बता दें कि टी 20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले  स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे।

Tokyo Olympics से आई भारत के लिए खुशख़बरी, स्टार बॉक्सर  ने देश का दूसरा पदक किया पक्का

क्रुणाल पांड्या के पॉजिटिव निकलने बाद उनके  करीबी संपर्क में आए  आठ खिलाड़ियों को भी टी 20 सीरीज से बाहर होना पड़ा । स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम का कमजोर हो गई थी और इसी वजह से उसे आखिरी दो टी 20 मैचों के तहत हार का सामन करना पड़ा।