Samachar Nama
×

IND vs SL: बर्थडे पर इस श्रीलंकाई गेंदबाज का रिकॉर्ड प्रदर्शन, फिरकी से मचाया धमाल
 

Wanindu Hasaranga  IND VS SL

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका ने भारत को  टी 20 सीरीज में करारी मात देने का  काम किया । मेजबान टीम ने आखिरी टी 20 मैच  को  7 विकेट से जीतते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया ।श्रीलंका  की जीत के हीरो वानिंदु  हसरंगा  रहे हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के आखिरी टी 20 मैच में भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की।

Tokyo Olympics से आई भारत के लिए खुशख़बरी, स्टार बॉक्सर  ने देश का दूसरा पदक किया पक्का
 

बता दें कि  मुकाबले  में भारतीय टीम पहले खेलते हुए    20 ओवर में  8 विकेट खोकर  81 रन बन सकी ।   टीम इंडिया  को  81 रनों पर  रोकने का श्रेय  जिस खिलाड़ी हो जाता   है वो    श्रीलंकाई स्पिनर  वानिंदु हसरंगा हैं। इस   लेग  ब्रेक  गेंदबाज ने  अपने  24 वें जन्मदिन को  यादगार शानदार प्रदर्शन करके बनाया । बर्थडे  बॉय ने   भारत के खिलाफ   4 ओवर में घातक गेंदबाजी  करते हुए  9 रन देकर  4 विकेट लिए । उन्होंने   रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती के विकेट झटके।

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहली बार  कैसे गंवाई टी 20 सीरीज , सामने आए  ये 5 कारण   

अब हसरंगा   जन्मदिन पर  4 विकेट लेने वाले  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं ।   इससे पहले यह कमाल  दक्षिण अफ्रीका ने के  स्पिनर  इमरान ताहिर ने किया ,जिन्होंने  2014 में  नीदरलैंड्स के खिलाफ टी 20मैच में अपने जन्मदिन पर  21 रन देकर   4 विकेट झटके थे।

IND vs SL:आखिरी टी 20 मैच में   टीम  इंडिया की शर्मनाक हार,  श्रीलंका ने  सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

वानिंदु हसरंगा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से  पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को  परेशान किया ।  पहले टी 20 मैच में उन्होंने  28 रन देकर 2 विकट लिए ।वहीं  दूसरे टी 20 मैच  में 30 रन देकर एक विकेट लिया । यही नहीं तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में  9 रन दकेर   4 विकेट लिए ।  आखिरी टी 20 मैच में   मैन ऑफ द मैच बनने के साथ ही वानिंद हसरंगा मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

Share this story