IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहली बार कैसे गंवाई टी 20 सीरीज , सामने आए ये 5 कारण
जयपुर स्पोर्डट्स डेस्क।। श्रीलंका ने आखिरी टी 20 मैच में भारत को 7 विकेट से मात देकर टी 20 सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टी 20 में पहली बार सीरीज जीती है। वहीं किसी भी प्रारूप में 13 साल बाद श्रीलंका भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल हो पाई है । आखिरी बार श्रीलंका ने 2008 में सीरीज जीती थी।
IND vs SL:आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

वैसे हम यहां उन कारणों पर गौर कर रहे हैं जिनके चलते भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाई है। पहला कारण - टी 20 सीरीज में शिखर धवन की ओर से खराब कप्तानी देखने को मिली । उन्होंने गलत फैसले लिए जो टीम इंडिया पर भारी पड़े । आखिरी टी 20 मैच के तहत भी उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना जो गलत फैसला साबित हुआ।
IND vs SL:आखिरी टी 20 में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, धवन सेना ने बनाए 81 रन

दूसरा कारण - श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों की कमी खली। इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी में नहीं थे वह इंग्लैंड में मौजूद हैं। तीसरा कारण - क्रुणाल पांड्या बीच सीरीज में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ गया ।
IND vs SL :आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

क्रुणाल पांड्या के साथ 8 स्टार खिलाड़ियों को टी 20 सीरीज से बाहर होना पड़ा । इन खिलाड़ियों की कमी भारत को आखिरी दो टी 20 मैचों में खली।चौथा कारण - भारतीय टीम के लिए युवा बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके । देवदत्त पडिक्कल और रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया था लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे । वहीं संजू सैमसन का फ्लॉप प्रदर्शन भी टीम की हार कारण बना । पांचवां कारण - टी 20 सीरीज में भारतीय स्पिनर्स ने प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया। राहुल चाहर ने तो भारतीय टीम के लिए विकेट निकलाकर दिए , लेकिन कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती समय पर टीम के लिए वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद थी।


