IND VS SA इस दिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई बड़ी जानकारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है जहां उसे तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है । बता दें कि अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी , जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 26 दिसंबर से टेस्ट मैचों की सीरीज की आगाज करेगी।
T20 World Cup में Virat Kohli से क्या बातचीत हुई थी, पाक कप्तान Babar Azam ने दिया अब ये जवाब
ख़बरों में जानकारी सामने आई है कि भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने के लिए मुंबई में इकट्टे हो रहे हैं।टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 16 दिसंबर को उड़ान भरेगी। सभी खिलाड़ी उससे पहले मुंबई में क्वारंटाइन रहेंगे।
BBI में Andre Russell ने दिखाया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलवा, 6 गेंदों में ठोके इतने रन -VIDEO
12 दिसंबर को सभी खिलाड़ी मुंबई में इकट्टे हुए हैं और वह क्वारंटाइन रहने के बाद अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को सख्त बायो बबल में रहना होगा, जहां कड़े प्रोटोकॉल होंगे। अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम 44 दिन बायो बबल में रहने वाली है।
Ashes Series दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
टी 20 विश्व कप 2021 के ठीक बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 और टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद एक ब्रेक भारतीय खिलाड़ी को मिल गया। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हर भारतीय को आराम दिया गया । टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में बायो बबल में रहेगी ।वहीं वनडे सीरीज वाले खिलाड़ी 8 दिन क्वारंटाइन में रहने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है।