×

IND vs SA Mohammed Siraj की वजह से खतरे में पड़ा इस घातक गेंदबाज का करियर 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मोहम्मद सिराज  पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन के दम पर  भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं।  सिराज  सीनियर तेज गेंदबाज   ईशांत शर्मा के लिए  बड़ा खतरा बनने लगे हैं।दरअसल ईशांत शर्मा ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । साथ ही वह पिछले कुछ समय  से लय में नहीं हैं और फिटनेस की समस्या भी उनके  साथ हैं।

IPl ने इस खिलाड़ी को बनाया ब्रांड, अब भारत की जमकर की तारीफ


इन सब  कारणों की वजह से ईशांत पर  भारतीय टीम से बाहर होने का खतरा है।वैसे भी मोहम्मद सिराज   ही वो गेंदबाज हैं जो  भारतीय टीम में  ईशांत की जगह छीन सकते हैं।  बता दें कि ईशांत शर्मा ने भारत के लिए खेलते हुए  105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं । लाल गेंद के क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए  2007 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया  था।

Shakib Al Hasan ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, गैरी सोबर्स, कपिल देव से निकले आगे

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में  उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले । सफेद गेंद के क्रिकेट से वह पिछले चार साल  से बाहर चल रहे है। अगर आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  उन्हें मौका नहीं मिलता है तो उनका करियर खत्म हो सकता है। दूसरी ओर मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो वह पिछले साल  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर   दमदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में हैं। 

इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, IPL 2022 Mega Auction में रह सकता है अनसोल्ड

सिराज ऐसे गेंदबाज हैं जो भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित होने का दम रखते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच  में    उन्होंने   3 विकेट  लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।सिराज दक्षिण अफ्रीका  की पिचों पर टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार बन सकते हैं।