×

IND vs SA जानिए कैसा रहेगा सेंचुरियन में तीसरे दिन का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी  खेल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट  पार्क मैदान पर  खेला जा रहा है। मुकाबले   के दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी । ऐसे में सवाल बना हुआ है कि क्या सेंचुरियन   टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश खेल बिगाड़ेगी।

AUS vs ENG एशेज के तीसरे टेस्ट इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया  सीरीज पर जमाया कब्जा 
 

एक्यूवेदर. कॉम   की माने तो सेंचुरियन  में मंगलवार को बारिश नहीं होगी और आसमान साफ रहेगा । तापमान  27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है । आसमान में कभी-कभी बादल दिखेंगे , नहीं तो ज्यादातर समय आसमान  साफ रहेगा।क्लाउड कवर 15 प्रतिशत है , वहीं  आंधी -तूफान आने की संभावना शून्य प्रतिशत है। वहीं    29 दिसंबर को तापमान  28 डिग्री सेल्सियस  रहने की संभावना है।
IND vs SA  टीम इंडिया के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल,  जानिए क्या -क्या है शामिल
 

हालांकि इस दिन क्लाउड  कवर 50 प्रतिशत रहने की संभावना है  यानि दिन  अधिकतर   समय बादलों में  घिरा रहेगा। 30 दिसंबर को  यानि  टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारी बारिश की संभावना है । पूरे दिन  बादल   आसमान में मंडराते  रहेंगे। रिपोर्ट की माने तो  मैच के आखिरी दिन  93  फीसदी  क्लाउड कवर रहने की  संभावना है ।

ENG  ने Test क्रिकेट में  बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,  इस मामले में की  बांग्लादेश की बराबरी
 

39 फीसद आंधी  तूफान आने की संभावना है । 3.8 मिलिमिटर के करीब बारिश होने की संभावना है , दो से तीन घंटे बारिश हो सकती है दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित होने के बाद अब मंगलवार को तीसरे दिन का खेल  आधा घंटे पहले शुरु होगा।  अंपायर दूसरे दिन  की भरपाई के तौर पर समय बढ़ाएंगे और 90 की जगह 98 ओवर खेला जाएगा।माना जा रहा है कि  बारिश से खेल  प्रभावित रहता है तो मैच का परिणाम नहीं निकल पाएगा।