Samachar Nama
×

AUS vs ENG एशेज के तीसरे टेस्ट इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया  सीरीज पर जमाया कब्जा 
 

AUS VS ENG

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। एशेज में   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।  बता दें कि  तीसरा टेस्ट मैच 14 रन से जीतने के साथ ही   ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर  3-0 से  कब्जा कर लिया है। मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर  इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया।  

IND vs SA  टीम इंडिया के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल,  जानिए क्या -क्या है शामिल
 


AUS vs ENG 6611111.jpg

इंग्लैंड की पहली    पारी महज 185 रनों पर सिमट गई ।जो रूट ने पहली पारी में 50 रन का योगदान दिया। वहीं   ऑस्ट्रेलिया और पैट  कमिंस ने 3-3 विकेट लिए थे, वहीं इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया  की  पूरी टीम  267 रन  ही बना पाई।  कंगारू टीम के लिए मार्कस हैरिस ने 76 रनों की पारी खेली । ऑस्ट्रेलिया को  पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त  मिली ।

ENG  ने Test क्रिकेट में  बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,  इस मामले में की  बांग्लादेश की बराबरी

AUS vs ENG 6611111.jpg

इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक  चार  विकेट गंवाए थे और टीम पर हार का संकट था।  तीसरे दिन  बोलैंड ने अपनी गेंदबाजी से   इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया । वहीं मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में तीन  विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए  एशेज शर्मनाक हार कही जा सकती है।  दोनों टीमों के बीच चौथे टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा।

IND vs SA चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर होंगे Rohit Sharma, इस  खिलाड़ी को दी जाएगी टीम की कमान

AUS vs ENG 6611111.jpg

इंग्लैंड की  अब साख दांव पर ही रहने वाली है। बता  दें कि मौजूदा एशेज क पहला मुकाबला  ब्रिस्बेन में खेला गया  था, जहां इंग्लैंड 9 विकेट से हार मिली । वहीं एडिलेड  में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 275 रन से हार का सामना करना पड़ा।एशेज में अब तक   ऑस्ट्रेलिया  का जबरदस्त खेल रहा है, वह सीरीज के पहले  मैच से ही इंग्लैंड पर हावी है।

AUS vs ENG 6611111.jpg

Share this story