IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले Boxing Day Test को लेकर फैंस को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बॉक्सिंग डे टेस्ट से होने जा रहा है जो 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर फैंस को बड़ा झटका लगा है।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli
दरअसल कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे की वजह से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड मैच की टिकट नहीं बेच रहा है , जबकि माना जा रहा है कि मुकाबला बिना दर्शकों के हो सकता है।ख़बरों की माने तो सरकार ने कोरोना पाबंदियों के चलते 2000 फैंस के प्रवेश की अनुमित दी है। ऐसे में कुछ खास लोग ही स्टेडियम में आ सकेंगे।
Ashes Series के आखिरी तीन Test मैचों के लिए कंगारू टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी दर्शकों को अनुमति दी जाएगी या नहीं, इसको लेकर भी कुछ स्पष्टता नहीं है। स्टेडियम की ओर से कहा गया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की ब्रिकी लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है ।
IND vs SA Virat Kohli का चला बल्ला तो निशाने पर होंगे द्रविड़- सहवाग के रिकॉर्ड
स्पष्ट नहीं है कि दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा या नहीं । समय आने पर ही इसकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू टूर्नामेंट चार दिवसीय फ्रेंचाईजी सीरीज के बाकी मैच स्थगित कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल कायम रहे हैं। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।