IND vs SA Aakash Chopra ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी भारत की टेस्ट टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने वाला है। भारतीय चयनकर्ता टेस्ट टीम के चयन करने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ Test सीरीज के लिए किया 21 सदस्यीय टीम का ऐलान
इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया है।चोपड़ा ने जो टीम चुनी है उसमें रहाणे समेत कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। आकाश चोपड़ा ने अपने द्वारा चुनी टीम में शुभमन गिल और ईशांत शर्मा को भी जगह नहीं दी है।
KL Rahul के लिए खतरा बना उनका जिगरी दोस्त, Team India से काट सकता है पत्ता
आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल के शानदार फॉर्म में रहने के बाजवूद रोहित शर्मा और केएल राहुल को बतौर ओपनर चुना है। उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह दी है। इसके अलावा अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर भी आकाश चोपड़ा की टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने ऋषभ पंत को रखा है । रिद्धिमान साहा को बाहर कर दिया है। स्पिन जोड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को रखा है। वहीं अक्षर पटेल को जगह नहीं दी है। इसके अलावा हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है। बता दें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। वह फिलहाल लय में हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत भारतीय टीम 1-0 से जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव