×

T20 World Cup में IND VS PAK मैच ने व्यूअरशिप का बनाया धाकड़ रिकॉर्ड

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2021  में  24 अक्टूबर को   हाईवोल्टेज मैच  खेला गया ।इस मैच के  तहत   भारत को  10 विकेट से हार मिली थी।  भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच ने  अब व्यूरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। टी 20विश्व कप में  भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को      रिकॉर्ड 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा , जिससे यह अब तक सबसे अधिक  देखा जाने वाला  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट मैच बन गया।  

 कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli ने सरेआम टीम इंडिया को लेकर किया इस बात का खुलासा


प्रसारणकर्ता ने यह दावा किया है कि स्टार इंडिया की विज्ञप्ति   के अनुसार    पिछले हफ्ते  तक यानि क्वालीफायर और सुपर 12   चरण के शुरुआती   12 मैचों में  टी 20  विश्व कप की  कुल   पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी । बता दें कि  इससे पहले  साल 2016 टी 20 विश्व कप  में भारत और  वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच  सबसे देखा जाने वाला  टी 20 मैच था  जिसे  13 करोड़ 60 लाख दर्शकों ने देखा था।

T20 World Cup ऋषभ पंत ने धोनी के अंदाज में किया ऐसा कुछ, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO
 


जारी की विज्ञप्ति की माने तो 16 करोड़     70 लाख दर्शकों के साथ 24 अक्टूबर को हुआ बहुप्रतीक्षित  भारत- पाकिस्तान  मुकाबला अब सबसे अधिक देखा जाने वाला टी 20   अंतर्राष्ट्रीय मैच है । इसने भारत - वेस्टइंडीज के बीच  2016  आईसीसी विश्व टी 20 सेमीफाइनल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Team India के हेड कोच पद से हटने के बाद Ravi Shastri का फूटा गुस्सा , दिया बड़ा बयान 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच  यह मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया के   खिलाड़ियों के लिए यह मैच बुरे सपने से कम नहीं रहा था। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज  में मैच  अपने नाम किया था।