×

IND vs NZ क्या Venkatesh Iyer को गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर  तैयार किया जाएगा, जानें कप्तान  रोहित का जवाब 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के  खिलाफ टी 20सीरीज के लिए भारत ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया  है। इनमें एक नाम वेंकटेश अय्यर का है । आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेंकटेश अय्यर  को   टीम इंडिया में जगह मिली है। वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बैकअप  कहा जा  रहा है।

Ashes 2021-22  पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान , T20 WC का हीरो हुआ बाहर
 


हार्दिक पांड्या खराब  फॉर्म और  अपनी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और ऐसे में वेंकटेश अय्यर पर सबकी निगाहें।वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ  शुरु होने वाली टी 20 सीरीज से पहले    कप्तान रोहित शर्मा   से  सवाल किया गया कि क्या  वेंकटेश अय्यर  को गेंदबाजी  ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जाएगा?

BAN VS PAK पाकिस्तानी टीम की इस हरकत से बांग्लादेश में मचा बवाल, जानें क्या पूरा मामला 

इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि  मुझे लगता है कि  यह जानना जरूरी है कि  हमें हर खिलाड़ी को तैयार  करना है । मुझे गेंदबाजी ऑलराउंडर की   अहमियत पता है।लेकिन  अगर आप  बस एक स्पॉट   पर नजर रखते हैं  तो मुझे  लगता है  यह सही नहीं होगा । फ्यूचर  के लिए किसी एक स्पॉट पर  नजर नहीं होगी।

IND VS NZ पहले ही टी 20 में इन 3 नए धाकड़ क्रिकेटर्स को Playing 11 में  मौका देंगे कप्तान Rohit Sharma
 

हमें पूरी टीम  पर   नजर बनाए रखनी होगी और देखना होगा  कि  कौन सा खिलाड़ी किस रोल के लिए फिट है और टीम के लिए कितना असरदार साबित हो  सकता है। इसके लिए जो भी जरूर  होगा हम करेंगे। हम हर खिलाड़ी   पर नजर बनाए रखेंगे। रोहित ने साथ ही कहा कि इसके लिए जो  खिलाड़ी टीम में है, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं या फिर घर बैठे हैं ।हमें  सब पर नजर बनाए रखनी होगी  और टीम में जरूरत  के हिसाब से खिलाड़ी  को चुनना होगा।