×

IND VS NZ नए दोस्त के साथ Virat Kohli ने मैदान पर की वापसी, सामने आई तस्वीरें
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने  वाली है। टेस्ट सीरीज का  पहला मैच  25 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा। इस मैच के तहत  नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं होंगे,  बल्कि अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली को आराम दिया गया है और वह दूसरे  टेस्ट मैच के लिए  भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

IND VS NZ खतरे में टीम इंडिया के इस  दिग्गज खिलाड़ी का करियर? बाहर  होने का है संकट 

टी 20 विश्व कप के बाद से विराट कोहली छुट्टी पर हैं। वह      न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत  भी खेलते हुए नजर  नहीं आए   थे। वैसे विराट कोहली   ने अब मैदान पर वापसी की तैयारी कर हैं। विराट कोहली ने      सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें डालीं, जिसमें वो ग्राउंड पर  प्रैक्टिस  के दौरान बिल्ली के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।

Ajinkya Rahane अब Sachin Tendulkar और Kapil Dev जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे, करना होगा बस ये काम 
 

विराट कोहली ने   फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा  है,  अभ्यास के दौरान कुल कैट द्वारा हैलो । बता दें कि विराट कोहली की यह तस्वीरें तेजी के   साथ वायरल हो रही हैं। बता दें कि विराट कोहली ने  टी 20 की कप्तानी    छोड़ चुके हैं  और अब उनका   ध्यान अब बल्लेबाजी पर रहने वाला है। वैसे भी माना जा रहा है कि  टी 20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली वर्कलोड काफी कम होगा।

 बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने Rahul Dravid को बताया अपनी पहली मोहब्बत
 

गौरतलब हो कि विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो साल  से कोई  शतक नहीं निकला है ।विराट कोहली की  फॉर्म  तो खराब नहीं रही है लेकिन फैंस उनकी सेंचुरी का इंतेजार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।