×

IND  VS NZ न्यूजीलैंड की पहली पारी 295 पर हुई ढेर, भारत को मिली 49 रनों की बढ़त
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में  पहला टेस्ट  मैच खेला जा  रहा है। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर जाकर ढेर हुई। भारत की टीम को पहली पारी के आधार पर  49 रनों की बढ़त मिली है। न्यूजीलैंड के लिए   टॉम लैंथम और विल यंग ने  धमाकेदार बल्लेबाजी की ।

IPL 2022  Irfan Pathan ने दिया सुझाव, सनराइजर्स हैदराबाद इन खिलाड़ियों को करे रिटेन
 

बता दें कि टॉम लैंथम ने 282 गेंदों में   95 रनों की पारी खेली, वहीं विल यंग ने  214 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली । इसके अलावा काइल जैमीसन ने 23 और केन विलियमसन ने 18  रन की पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए ।वहीं  आर अश्विन ने 3 विकेट लिए।

IND vs SA इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने हाथ जोड़कर की विनती,  कहा- हमारे यहां जरूर खेलने आए भारत

इसके अलावा  उमेश यादव और  रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए। बता दें कि इससे पहले  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए   345 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में    श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक  जड़ा था। श्रेयस अय्यर ने 171 गेंदों  में 105 रनों की पारी खेली  थी। वहीं शुभमन गिल ने 93 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली,

World Cup में PAK के लिए 'विलेन' बना था ये गेंदबाज, अब 5 विकेट लेकर बनाया  नया रिकॉर्ड
वहीं   रविंद्र जडेजा ने 112 गेंदों  में   50 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए   टिम साऊदी ने सबसे ज्यादा  5 विकेट लिए । वहीं  काइल जैमीसन ने 3 विकेट अपने नाम किए । इसके अलावा   एजाज पटेल ने दो विकेट लिए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच  कानपुर  जारी टेस्ट मैच अब रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है।