IND vs NZ Martin Guptil का बड़ा कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया । भारत के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में खेलते हुए मार्टिन गुप्टिल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। मार्टिन गुप्टिल ने विराट कोहली के टी 20 में सबसे अधिक रन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ डाला ।
Tim Paine के इस्तीफा के बाद ये तेज गेंदबाज बन सकता है AUS का अगला टेस्ट कप्तान
विराट कोहली ने अब तक टी 20 में 3227 रन बनाए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलफ टी 20सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मार्टिन गुप्टिल को 11रन की जरूरत थी। गुप्टिल ने भुवी के पहले ओवर में तीन चौके जड़े और विराट कोहली को रिकॉर्ड तोड़ डाला।
IND VS NZ 2nd T20I न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 154 रनों का लक्ष्य
मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। गुप्टिल के पास जयपुर में हुए पहले टी 20 मैच के तहत भी विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका था । हालांकि वो उस मैच में 42 गेंद में 70 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हो गए थे।
क्या Aaron Finch भी छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर की कप्तानी ? मिला ये जवाब
पर अब गुप्टिल ने दूसरे टी 20 मैच में आसानी से विराट के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि गुप्टिल ने अब तक 111 टी20 मैचों में 32 48 रन बनाए हैं , उन्होंने इस प्रारूप में दो शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 161 छक्के और 283 चौके जड़े हैं ।वहीं विराट कोहली ने 95 टी20 मैचों में 3227 रन ठोके हैं ।उन्होंने 29 अर्धशतक जड़े हैं।विराट कोहली ने 290 चौके और 91 छक्के अब तक जड़़े हैं।